स्वस्थ व स्वच्छ समाज के निर्माण में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण : डीसी

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला/ सकारात्मक सोच से ही कोरोना जैसे महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ा जा रहा है। इसमें पत्रकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। उक्त बातें डीसी अरवा राजकमल ने सरायकेला डीसी कार्यालय में सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब के सदस्यों के परिचय सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व स्वच्छ समाज के निर्माण में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ जिला के लोगों के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। श्री राजकमल ने कहा कि कोरोना से तो लगातार लड़ा जा रहा था, लेकिन इतने में यास तूफान ने भी चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन लोगों के सहयोग से उससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने पत्रकार हित में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। एसपी मो अर्शी ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही किसी कार्य को सफल बनाया जा सकता है. जो इस जिलावासियों व पत्रकारों में देखने को मिला। आने वाले समय में भी जिला के सभी लोग एकजुट होकर काम करेंगे। एसडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही समाज को बदला जा सकता है। इस जिला के लोग सदैव जिला प्रशासन से संपर्क में रहते हैं। विकास कार्यों में सकारात्मक सोच का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि समाज के विकास में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय है. इस दौरान क्लब के मुख्य संरक्षक राजीव नयनम ने भी सकारात्मक पत्रकारिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रियरंजन, संचालन शचींद्र दाश व धन्यवाद ज्ञापन सुधाकर झा ने किया. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार लाभ, महासचिव भाग्य सागर सिंह, शेख अलाउद्दीन, पिनाकी रंजन, प्रताप मिश्रा, गणेश सरकार, उमाकांत प्रधान, जगजीवन महतो, रणधीर राणा, यतीन्द्र कुमार, अस्पर्श मिश्रा, गोलक बिहारी, ब्रज किशोर ठाकुर, बिपिन मिश्रा, उमाकांत, लखींद्र नायक समेंत कई लोग उपस्थित थे।


मेडिकल किट प्रदान किये गये
अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मेडिकल किट प्रदान किया। साथ ही सदस्यों को बीच पहचान पत्र का वितरण भी किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *