धनबाद। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल और डीजल के मूल्य में अत्यधिक वृद्धि के साथ एलपीजी गैस में मूल्य वृद्धि के विरोध में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की महिला सदस्यों ने हाथों में तख्ती लेकर पेट्रोल डीजल के बढ़े मूल्य को वापस लेने की मांग की।
सीता राणा ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना काल मे लोगों को राहत देने के वजाय मोदी सरकार डीजल पेटोल गैस के मूल्य बढ़ा कर दोहन कर रही है। महंगाई के मार से लोग त्रस्त है। महंगाई के कारण रसोई का जायका विगड़ गया । महंगाई के कारण लोगों की कमर टूट गई है। कोरोना काल मे रोजगार घटा और बेरोजगारी चरम पर है। आम लोगों की आमदनी घटी है। ऐसे में सरकार मूल्य वृद्धि कर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही है।
सीता राणा ने कहा कि यह कार्यक्रम के सी वेणुगोपाल व सुष्मिता देव व गुंजन सिंह के निर्देश पर किया गया है। आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर सावित्री कोड़ा, देवी झा, कुसमी देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, दुर्गी कुमारी, मानो देवी, गीता सिंह, मुस्कान कुमारी, बबिता देवी, शाहीना बानो आदि मौजूद थी।