महंगाई पर नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन – सीता राणा

0 Comments

धनबाद। कोरोना संक्रमण काल मे आम जनता महंगाई से बेहाल हैं। लॉक डाउन ने बहुतों के आमदनी पर असर किया है और ऐसे में केंद्र सरकार आम लोगों को राहत देने के वजाय मंहगाई की मार दे रही है। महंगाई के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त बातें सीता राणा ने कही। धनबाद जिला कांग्रेस के वार रूम में कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति के अगुवाई में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि आम लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। लगातार पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के साथ रसोई तेल व अन्य खाद्य पदार्थों में मूल्य वृद्धि से आम जनता बेहाल हो गई है और केंद्र की मोदी सरकार अपने पूंजीपति सहयोगियों की तिजोरी भरने में लगी है। कोरोना के आपदा में जहां महंगाई से राहत मिलनी चाहिए वहां मोदी सरकार 5 किलो अनाज का झुनझुना बांट रही है। घटती रोजगार और महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है और रसोई का जायका बिगाड़ दिया है।
केंद्र सरकार के विरोध में शुक्रवार को शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *