तरुण चंद्र रॉय
धनबाद। धनबाद क्षेत्र में आयुष एसोसिएशन ऑफ झारखंड धनबाद शाखा के चिकित्सकों को एलोपैथी चिकियस्को के समरूप मानदेय व सुविधा देने की मांग को लेकर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा है। आयुष चिकित्सको ने अपने मांगो के समर्थन में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह को आवेदन देकर मानदेय व सुविधा देने की मांग को लेकर मुलाकात की।
धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आने पत्र में हवाला दिया कि आयुष चिकित्सको ने कोरोना संक्रमण काल मे भी अपनी महती भूमिका निभाई है और ऐसे में आयुष चिकित्सको को भी को सीएचपी एसएचपी में कार्यरत हैं उन्हें एलोपैथी चिकित्सको के समरूप मानदेय व सुविधा मुहैया कराई जाय।
Categories: