बरनवाल युवा मंच का 10 वां रक्तदान शिविर सम्पन्न

0 Comments

धनबाद | बरनवाल युवा मंच के द्वारा अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल के वैवाहिक वर्षगाठ के उपलक्ष्य पर बिग बाजार के समीप, सावित्री सर्जीकेयर मेटरनिटी सेंटर एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात महाराजा अहिबरन जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित नीतीश गुप्ता डी एम ओ पाकुर, अरूण बरनवाल ब्यूरो चीफ, डॉ.बीरेंद्र कुमार बरनवाल, दिलीप सुबुखी, मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष बरनवाल युवा मंच धनबाद के द्वारा दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। अध्यक्ष मनोज बरनवाल ने बताया की ये रक्तदान शिविर संस्था का 10 वां शिविर है,आज के इस रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया |

जो एसएसएनएम ब्लड बैंक को दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच के सचिव सुनील बरनवाल,राजेश बरनवाल,समरेंद्र प्रसाद,सुभाष बरनवाल,पवन बरनवाल,दिलीप बरनवाल,रंजीत बरनवाल, डॉ.बीरेंद्र बरनवाल, डॉ.रीना बरनवाल,शशिभूषण बरनवाल,सुमित बरनवाल,प्रशांत बरनवाल,अजीत बरनवाल, एवं मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष युवा मंच के अलाव पूरे सावित्री सेर्जिकेयर मेटरनिटी सेंटर एंड हॉस्पिटल के सभी स्टाफ,समस्त बरनवाल महिला मंच सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
मनोज कुमार बरनवाल अध्यक्ष बरनवाल युवा मंच धनबाद का सक्रिय योगदान था।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *