गया। अगरबत्ती उधोग की अग्रणी कंपनी बादशाह इन्डस्ट्रीज द्वारा 30 जून को पटना के महाराणा प्रताप भवन आर्य कुमार रोड में वार्षिक डीलर मीट का आयोजन किया गया है।इस डीलर मीट में बादशाह कंपनी के बिहार झारखंड एवं अन्य राज्यों के डीलरों ने भाग लिया है। इस आयोजन डीलर मीट में क्विज प्रोग्राम, गेम शो, म्यूजिक शो इत्यादि कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा विजेता डीलरबंधु को पुरस्कृत किया गया है। इस मौके पर बिहार झारखंड के टॉप 5 डीलरों को सम्मानित किया गया है।
रविवार को कंपनी द्वारा नई धूप एवं अगरबतियाँ घंटी छाप 450 ग्राम जिपर। गुलाब, मोगरा, रजनीगंधा, चन्दन, घंटी छाप 225 ग्राम जिपर, घंटी छाप मुल्य 25/- जिपर, कस्तूरी चन्दन, रामायण पाउच, ब्लैक गोल्ड पाउच काशी धुप पाउच, मिक्स फ्लेवर जिपर स्टील ड्रम, और साथ ही इस अवसर पर कंपनी ने साल 2024-2025 के लिए दुकानदार भाइयों और डीलर बन्धुओं के लिए कई तरह की स्कीम भी लॉन्च कि है।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक जगजीवन सिंह, मनबीर सिंह, स्वर्ण सिंह ने उपस्थित डीलर बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपके सहयोग से ही आज बादशाह इण्डस्ट्रीज बाजार में अपना प्रमुख स्थान बनाये रखने में सफल रही है, तथा डमरु एवं बादशाह न०-1, हरिद्वार, डमरू गोल्ड, भौकाल अगरबत्ती के अलावा अनेको ब्राण्ड भी उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हुए हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक जगजीवन सिंह ने कहा की बादशाह इण्डस्ट्रीज हमेशा की तरह उचित कीमत में
नए-नए तरह की खुशबू अगरबत्ती, धूप एवं पूजन सामग्री पेश करते रहेंगे। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक मनवीर सिंह, स्वर्ण सिंह ने डीलरों के बीच पुरस्कार बांटे।
अंतः कंपनी के निदेशक मनबीर सिंह, स्वर्ण सिंह ने उपस्थित डीलर बंधुओं एवं दुकानदार भाइयों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिये है।