छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप को मारी थी गोली : एसएसपी

0 Comments

धनबाद | धनबाद के लॉ कॉलेज दामोदरपुर में 21 जून को अमरदीप भगत की हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय में एक जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉ कॉलेज के पास 21 जून को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

उसकी मां की शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व सिटी एसपी अजीत कुमार ने की जिसमें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा धनबाद थाना प्रभारी बैंक मोड़ थाना प्रभारी शामिल थे।जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि आकाश जे सी मल्लिक रोड के काली मंदिर के पास रहता है।

जो इस कांड में शामिल है उनके पास देसी कट्टा भी है।

उनके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया और उनके निशानदेही पर देसी कट्टा को भी बरामद की गई। पूछताछ पर कांड की शामिल अपने साथ चार साथियों का भी नाम बताया। पुलिस के अनुसार आकाश से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि रात में छिनतई करने के लिए उस लड़का के साथ कांड किया था।

लड़का जब विरोध किया तो गुस्से में आकर उसको मार दिया गया।आकाश के साथ संदीप मंडल, मुकेश कुमार, विष्णु कुमार सहित उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया।जिनके पास से दो एक देसी कट्टा और एक पिस्टल को बरामद किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *