गया। मगध चल समग्र विकास समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता डॉ संजय रघुवर ने मगध रेंज के आयुक्त से मिलकर औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा प्रखंड के ग्राम पंचायत देहरी के मुख्यालय गांव देहरी के राष्ट्रीय उच्च path से अनुसूचित जाति टोला तक जाने वाली सड़क का पीसीसी कराया गया था जो दो-तीन महीने के अंदर ही बुरी तरह से टूट फट गया है जिस संबंध में पूर्व प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान इस घटिया कार्य की ओर कराया था किंतु आंचल से लेकर जिला स्तर तक के किसी भी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया! कमलेश कुमार विकल के प्रेस विज्ञप्ति जो प्रकाशित है उसके कतरन की छाया प्रति के साथ आज डॉक्टर संजय रघुवर ने मगध प्रमंडल के आयुक्त को एक ज्ञापन देकर कार्यपालक दंडाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता स्तर के अधिकारी से जांच करने की मांग की! अभी भीषण गर्मी है तथा पानी के लिए चारों तरफ त्राहिमाम है तमाम नदी नाले कुआं तथा चापाकल सूख गए हैं ऐसी स्थिति में लगभग 1 साल से नल जल योजना पूर्ण रूप से इस गांव में मजाक बनकर रह गया है और कागज पर ही नल जल योजना चल रहा हैl डॉ संजय रघुवर के द्वारा सात निश्चय योजना के अंतर्गत जनरल योजना की भी जांच करने की मांग की गई है तथा दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की गई हैl मगध प्रमंडल का एक से मिलने के बाद इस संवाददाता को डॉक्टर संजय रघुवर ने बताया कि की ग्राम पंचायत के द्वारा जो भी भ्रष्टाचार अपनाया जा रहा है उसमें सीधे तौर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का संरक्षण प्राप्त हैl प्रखंड विकास पदाधिकारी दोषियों को बचाने का काम करते हैं और घटिया कार्यों पर पर्दा डालने का काम करते हैं जो एक गंभीर मामला है ऐसा लगता है कि तमाम सिस्टम फेल कर गया है मनमानी भ्रष्टाचार अपने चरम पर हैl