झूठ बोलकर राजद के दाग़ नहीं धो सकते मनोज झा
एनडीए सरकार न किसी को बचाती है, न फंसाती है
गया ।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि राजद के ज्यादा काबिल नेता पार्टी के लिए मुसीबत बन गये हैं। मनोज झा तो काबिलियत की सारी सीमाएं लांघ चुके हैं। वे हर तरफ अपने ज्ञान का आतंक फैला रहे हैं। मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मनोज झा अपने झूठे बयान से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, बिहार और देश की जनता मनोज झा के झूठ से भ्रमित नहीं होगी।
राजद शासनकाल में मनोज झा के वर्तमान आका भले ही अपराधियों के मुंह देखकर कार्रवाई करते थे। लेकिन, एनडीए की सुशासन की सरकार न किसी को बचाती है और न ही फंसाती है। नीट पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होगा, वह जेल की हवा खायेगा। संजीव मुखिया हो या फिर जंगल राज के युवराज का पीएस , मामले में अगर दोषी पाया जायेगा, तो उसे कोई नहीं बचा सकता। मिश्र ने कहा कि असल में राजद के लिए मनोज झा जैसे काबिल लोग संकट का कारण बन गये हैं, कभी ठाकुर के कुएं से पानी पीकर राजद के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं |
तो कभी किसी और मसले पर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर। ये लोग राजद की लुटिया डुबोकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों के तार मनचाहा राजनीतक दलों के साथ जोड़कर उसपर सजा तय करना राजद और कांग्रेस सरकारों की फितरत रही है। एनडीए सरकार के लिए अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, चाहे उसका संबंध किसी राजनीतिक दल से हो, या नहीं।