पुलिस पर मामले को रफा दफा करने का गंभीर आरोप पीड़िता ने लगाई

0 Comments

गया | औरंगाबाद जिला अंतर्गत ओबरा निवासी लखमणि देवी पति नंदू विश्वकर्मा के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय गया के परिसर में इस संवाददाता को बताया गया की ओबरा थाना कांड संख्या 334!024 दिनांक 20!5!24 धारा4o6!420!506 को पुलिस रफा दफा करने में लगी हुई है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं कर रही हैl

अभियुक्त नरेश यादव काफी प्रभावशाली दबंग व्यक्ति हैं इनके द्वारा कई लाचार लोगों से पैरवी के नाम पर रुपए पैसे की ठगी की गई हैl पीड़िता लखवानी देवी बताई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर को पर्यवेक्षक के दौरान सभी साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है तथा गवाहों से कांड के पक्ष में बयान दिलवाया गया है इसके बाद भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है तथा अभी तक सुपरविजन रिपोर्ट नहीं निकल गया हैl

अभियुक्त नरेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद से आवेदी का तीन-तीन बार मिल चुकी है किंतु आश्वासन के सिवा अभी तक सार्थक कार्रवाई नहीं हुई है जिसके फल स्वरुप अभियुक्त नरेश यादव एवं उनके लोगों के द्वारा पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी जा रही हैl आवेदिका ने बताया कि उनके द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने के लिए विगत 22 मार्च को ओबरा थाना अध्यक्ष आवेदन पत्र दिया गया था |

जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक तथा मुख्यमंत्री को भी दिया गया था जिस पर मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राथमिक की दर्ज करने हेतु जांच करने के पश्चात कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद को 2 अप्रैल 24 को अपने पत्र संख्या कर कोड नंबर 2024014o88 के द्वारा निर्देश दिया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा ओबरा थाना को भेज दिया गया था इस निर्देश के बारे में ओबरा थाना के मुंशी ने कहा कि यहां आईजी डीआईजी मुख्यमंत्री का हजारों पत्र आते रहते हैं सभी को रेड्डी के टोकरी में डाल दिया जाता है |

और बोर में भर कर रख दिया जाता हैl तब लाचार होकर दिनांक 20 5 को दोबारा आवेदन पत्र थाना अध्यक्ष को लिख कर दिया गया तब जाकर प्राथमिक की दर्ज की गई लेकिन अब अभियुक्त को बचाने का पुलिस हर खेल खेल रही है जिससे पीड़ित महिला को न्याय मिलता नहीं दिख रहा हैl पीड़ित महिला बताई की जमीनी विवाद में उसे लाखों रुपए इनके द्वारा जमीन का फैसला कर देने के लिए लिया गया है l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *