मांडर | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मांडर महाविद्यालय मांडर तथा सोसई आश्रम महाबीर मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ परमेश्वर भगत,पतंजलि परिवार सोसई आश्रम एवं कॉलेज क़े छात्र छात्राओं ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया।डॉ. परमेश्वर भगत ने एनसीसी कैडेटों के साथ योग किया एवं योग के महत्व पर एक महत्वपूर्ण बातचीत की। उन्होंने योग को सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि इसे एक मानसिक तथा आध्यात्मिक अभ्यास भी बताया। डॉ. भगत ने योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, मानसिक स्थिरता और शारीरिक सामंजस्य बढ़ाने का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि योग सच्चे स्वास्थ्य और शांति की ओर एक पथ प्रदान करता है। योग आत्मा और शरीर के मेल के लिए एक अद्वितीय साधन हैं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को योग का अध्ययन करने की प्रेरणा दी और इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की।आगे इन्होंने कहा कि इंसान का असली जीवन साथी उसका स्वस्थ शरीर होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। प्रतिदिन योग करे और सदा निरोग रहे।
योग कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रो. सोमरा उरांव, एनसीसी ऑफिसर अनसेलेम मिंज, अजीत एक्का, योग गुरु डॉ. जे.पी. साहु,सीताराम साहू, विनय प्रसाद , खिलेश्वर प्रसाद, दिलीप साहू, रामपप्रवेश सिंह, तौफीक अंसारी, भुवनेश्वर सिंह, गोपाल प्रसाद,सुरेंद्र साहु, संदीप गुप्ता,भरत भूषण,शहनवाज अंसारी, रोमित उरांव सहित काफी संख्या में एनसीसी कैडेट एवं छात्र उपस्थित हुए।