टीम ए ने विमेंस सी को नौ विकेट से हराया , आर्या बनी मैन ऑफ द मैच

0 Comments

जमुई | बिहार सीनियर महिला वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गोल्डन गर्ल सह जमुई की विधायिका सुश्री श्रेयसी सिंह ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि श्रेयसी सिंह बृजनंदन सिंह अमित केशरी आदि मेहमानों ने इस दरम्यान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया।

श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर वीमेंस सी और टीम ए के बीच मैच खेला गया। वीमेंस सी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.01ओवर में सभी विकेट खो कर 103 रन बनाया।

बल्लेबाज प्रगति ने 32 और रचना ने 15 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टीम ए की गेंदबाज आर्या और प्रिया ने शानदार बॉलिंग कर 03-03 विकेट लिए और टीम सी को 103 रनों पर ढेर कर दिया। टीम ए के खिलाड़ी 103 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी और 14.01ओवर में मात्र 01 विकेट खो कर इसे हासिल कर लिया।

बल्लेबाज आर्या और निक्की ने 39-39 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया। इस प्रकार टीम ए ने इस मैच को 09 विकेट से अपने नाम कर लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम ए की ऑलराउंडर आर्या को दिया गया। अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार मुजफ्फरपुर और ताहीद हुसैन( मोतिहारी) निभाई जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने देय दायित्वों का निर्वहन किया।

सचिव इमरान अख्तर खान बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह राजेश कुमार नीतेश केशरी श्रीकांत केशरी सत्येंद्र सिंह आदि गणमान्य लोगों ने मैच को सफल बनाने में सहयोग किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *