अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी

0 Comments


सिंदरी | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के द्वारा कल्याण केंद्र सिंदरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

उमाशंकर सिंह (मुख्य शिक्षक पतंजलि धनबाद) के द्वारा भैया बहनों को सूर्य नमस्कार , प्राणायाम, अनुलोम विलोम भस्त्रिका प्राणायाम हलासन्न, भुजंगासन तारसन आदि योग कराये गये।


डा०भास्कर झा ने कहा कि पतंजलि लक्ष्मण के अवतार हैं। जिन्होंने मानव के सतत् कल्याण के भाव से योग प्रारंभ किया ।योग से स्वच्छ चित् का निर्माण होता है। बुद्धि पूर्वक किया गया हर कार्य योग है। यह चित् में उत्पन्न हर विकार को नष्ट करता है।
अजीत कुमार मिश्रा ने कहा जीवन की हर उपलब्धि की शुरुआत योग से होती है ।

अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्वस्थ शरीर आवश्यक है, और इसकी प्राप्ति योग से ही संभव है। योग से स्वस्थ एवं स्वच्छ शरीर मन एवं बुद्धि की प्राप्ति होती है। हमें नित्य योग करना चाहिए।

इस अवसर पर अजीत कुमार मिश्रा (अध्यक्ष )शशि भूषण कुमार गुप्ता (सचिव) महेंद्र यादव (कोषाध्यक्ष) डॉ भास्कर झा (प्रभारी )विनय कुमार सिंह (कार्यक्रम प्रमुख )सतीश चंद्र (खेल शिक्षक) उमाशंकर सिंह (मुख्य योग शिक्षक पतंजलि धनबाद) सुषमा (योग शिक्षिका पतंजलि धनबाद)स्थानीय मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के भैया बहन तथा आचार्य जी ,अरविंद पाठक (भाजपा नगर अध्यक्ष सिंदरी) राघव तिवारी (सचिव भाजपा सिंदरी) विजय सिंह (भाजपा) मनोज मिश्रा( जिला भाजपा सदस्य धनबाद) विजय नहा (भाजपा) शहर की गणमान्य व्यक्तियों के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *