22 जून को आजसू मनाएगी पार्टी स्थापना दिवस : रामा शंकर

0 Comments

खरखरी बाजार स्थित सांसद आवासीय कार्यालय में जिला प्रधान सचिव रामा शंकर तिवारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सहित धनबाद जिला के दशों विधानसभा में झारखंड नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली आजसू पार्टी 22 जून को स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। जिस कार्यक्रम में पार्टी के युवा राज्यहित में सेवा करने को लेकर संकल्पित होंगे।

जिसके तहत बाघमारा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता खरखरी बाजार स्थित सांसद आवासीय कार्यालय में एकत्रित होकर बाघमारा विधानसभा के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेंगे। पूर्व से ही आजसू पार्टी स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाते आ रही है। लेकिन इस बार हम अपनी शहीदों के बलिदान को याद करने के साथ-साथ युवाओं को पार्टी के विचारधाराओं से जोड़कर झारखंड से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेंगे।

हम अपने मूल आधार के तहत मूलवासी , आदिवासी और खतियानी संघर्षो को याद करते हुए राज्य सहित बाघमारा विधानसभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेंगे। उसी की तैयारी प्रारंभ की गई है।

इस मौके पर आजसू पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली, आशीष तिवारी, विकाश सरकार, गौतम गोप, कुंदन रजक, अमरेन्द्र कुमार, शेख बंटी, अनीश सिंह, गोल्डन तिवारी, किशोर कुमार, सहदेव कर्मकार, मिथुन बाऊरी, वीरू सिंह, जितन नापीत, चन्दन सिंह, दीपक मोदक, गुड्डी चौहान, सेमंत गयाली, अजय पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, बिट्टू बाऊरी, चन्दन दास इत्यादी शामील थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *