धनबाद | धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के अनन्या अपार्टमैंट में रहने वाले रिकवरी एजेंट राहुल कुमार सिंह के घर से भारी मात्रा में जिन्दा कारतुस की बरामदगी की गयी हैं ।
मामले की जानकारी देते हुए धनबाद सीटी एसपी अजीत कुमार ने मिडिया को बतलाया की दिनांक 19-6-2024 को स्वाती कुमारी नाम की महीला ने सरायढेला थाना में आवेदन देकर अपने पती राहुल कुमार पर मारपीट कर गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था |
स्वाती की निशानदेही पर जब सरायढेला की पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो उसके पती राहुल के अलमिरा से 80 जिन्दा कारतुस मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया पुलिसिया पुछताछ में राहुल ने रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह का नाम बतलाया जिसकी कुछ दिन पुर्व ही हत्या हो चुकी है ।
हलांकी मामले में पुलिस अभी पड़े गये अभियुक्त से पुछताछ कर रही है ।