झरिया | आरएसपी कॉलेज, झरिया में योग दिवस के अवसर पर योग का प्रशिक्षण दिया गया. ज्ञात हो कि प्राचार्य डॉ. निलेश कुमार सिंह स्वयं योगाभ्यास के जानकार व्यक्ति हैं और इस अवसर पर स्वयं योगाभ्यास करके योग की जानकारी महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को दी।
डॉ सिंह ने मानव जीवन मे योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्तित्व एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग जरुरी एवं अनिवार्य है। ऐसे समय मे जब हर व्यक्ति किसी न किसी रोग से ग्रसित हैं और युवाओं मे तनाव एवं डिप्रेशन तेजी से बढ़ रहा है। योगाभ्यास को दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाकर हम अपने स्वस्थ जीवन को मजबूती दे सकते हैं।
कार्यक्रम मे प्रो. रमेश सरदार, प्रो रजनी बारा, डॉ उपेंद्र कुमार, प्रो रितेश रंजन,डॉ श्याम किशोर प्रसाद, डॉ अशोक कुमार चौबे, प्रो एतवा टूटी, प्रो विजय विश्वकर्मा, प्रो. रामचंद्र कुमार, डॉ. शुभा अजमानी, प्रो. माधुरी विंझा, डॉ मनोरंजन सिंह, डॉ अनिल सिंह, प्रो पंकज बरनवाल समेत कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।