जमुई | जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी इलाके में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक सैफ जवान की मौत संदिग्ध हालत में हो गई। सैफ जवान की मौत की सूचना के बाद सोनो पुलिस मौके पर पहुंचकर जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।मिली जनकारी के अनुसार सैफ जवान अजय साह की तबीयत मंगलवार की देर रात अचानक बिगड़ गई थी।
तबीयत बिगड़ने के बाद सीआरपी कैंप में पुलिस जवानों के द्वारा उसे इलाज के लिए सोनो रेफरल अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक ने यहां तकनीकी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक जवान छपरा जिले के निवासी थे और वर्तमान में न्यू तराचक दानापुर में अपने परिवार के साथ रहते थे। मृतक सैफ जवान की पत्नी कलावती ने बताया कि मंगलवार की रात उनके पति सैप जवान ने फोन किया था और बताया था कि उनका बीपी डाउन हो गया है। इसके बाद फिर उनका फोन नहीं आया। रात 11 बजे फोन आया कि उनकी मौत हो चुकी है। पत्नी एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने आशंका जताई है कि दम घुटने के कारण सैप जवान की मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।