डिगवाडीह | झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह गुप्ता टोला इस्लामपुर बस्ती में लो वोल्टेज बिजली की समस्या तथा जर्जर तार की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय में आकर बिजली विभाग से वार्ता किया जिस पर बिजली विभाग के एसडीओ आलोक कुमार ने उक्त स्थान की जांच करते हुए मदन के कार्यालय में सभी ग्रामीणों को कहा कि एक सप्ताह के अंदर लोवोल्टेज की समस्या तथा जर्जर तार को ठीक कर दिया |
जाएगा वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित थे जसीम अंसारी सद्दाम अंसारी लड्डू अंसारी साजिद ईमरान अभिषेक कुमार राहुल कुमार मुश्ताक अंसारी मुन्ना कुमार जिसान मुर्शीद अंसारी अयान अंसारी साजिद अंसारी साहिल अंसारी रिंकू देवी रेखा देवी सीमा देवी सुमन देवी उर्मिला देवी आदि लोगों उपस्थित थे |