समाज और जमात के लिए काम करूंगा : सांसद

0 Comments

जमुई | नव निर्वाचित सांसद अरुण कुमार भारती ने सरकारी अतिथि गृह में कलमबाजों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जमुई लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। जाति वर्ग धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सम्पूर्ण समाज और जमात के लिए काम करेंगे साथ ही उन्हें भरपूर सम्मान देंगे। लोकतांत्रिक व्यवस्था को अक्षुण्ण रखा जाएगा।

वोट देने के आधार पर किसी प्रकार का विभेद नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अधूरे कार्यों को पूरा किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने दहियारी गांव को गोद लिया था। इस गांव का समुचित अध्ययन कर यहां की समस्याओं का निदान करना प्राथमिकता होगी। झाझा बटिया रेल परियोजना को धरा पर उतारने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। पेयजल सिंचाई बिजली सड़क स्वास्थ्य आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा किए जाने के लिए विभागीय स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जमुई को जाम से निजात दिलाए जाने के लिए भी पहल किए जाएंगे।

क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए खाका खींचा जाएगा और इसके अनुरूप कार्य किए जाएंगे। रूटीन बद्ध तरीके से काम करने पर विकास की रफ्तार तेज होगी और नागरिकों का तेजी से उत्थान होगा। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे।अपराध विकास के मार्ग में अवरोध का कार्य करता है।

अमन-चैन मिल्लत और भाईचारा का माहौल बनाकर ही हम इससे छुटकारा पा सकते हैं। सांसद ने राजग गठबंधन में किसी प्रकार के दरार से इंकार करते हुए कहा कि पीएम मोदी अगले पांच साल के लिए देश के प्रधानमंत्री हैं। इनके कुशल नेतृत्व में देश एकबार फिर नया इतिहास लिखेगा। उन्होंने जमुई के साथ बिहार और भारत की तेजी से तरक्की के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व को और अधिक ताकतवर बनाए जाने कि अपील की।

जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के लिए यहां की मतदाताओं को प्रणाम किया और उनके प्रति आभार जताया।जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतों लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी पूर्व जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह जिला मिडिया प्रभारी अनिल सिंह नेत्री संगीता कुमारी समेत राजग के कई समर्थक संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *