क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पाण्डेय व सचिव संतोष गोराई ने दिलाई सदस्यता ।
बाघमारा। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का बुधवार को मिलन समारोह दामोदा कोलियरी में आयोजित की गई । इस दौरान यूनियन में आस्था रखते हुए धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ बीएमएस के वरिये नेता मटुक धारी गोराई अपने दर्जनों समर्थकों के साथ यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन में शामिल हुए।
श्री गोराई को बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पांडेय क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई ने यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन का झंडा देकर व माला पहनकर यूनियन की सदस्यता दिलाई।
वही राजीव प्रसाद महतो एवं बसंत महतो ने गुलदस्ता भेंट कर गोराई सहित उनके समर्थकों का स्वागत किया।समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पाण्डेय व सचिव संतोष गोराई ने कहा कि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन सांसद ढुल्लू महतो व शरद महतो के नेतृत्व हमेशा मजदूर हितों के लिए तत्पर्च रहता है।
विभिन्न क्षेत्रों में यूनियन ने मजदूरों को उचित न्याय दिलाने का काम किया है।यही कारण है कि आज मजदूरों के प्रति नेक विचार रखने वाले दुसरे यूनियन प्रतिनिधि यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन में शामिल हो रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पांडेय सचिव संतोष गोराई, बसंत महतो, राजीव प्रसाद महतो, सूरज मांझी, भोलानाथ ,भुनेश्वर महतो,राजू बिरसा मुंडा, सहित अन्य मौजूद उपस्थित थे।