गम्हरिया। कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला बरेलिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कठोर कदम उठाएं, अन्यथा नौनिहालों के सामने गंभीर संकट उपस्थित हो जायेगा। पर्यावरण संरक्षण विश्व के लिए चुनौती बन गया है। पर्यावरण संरक्षण हाल के दशकों में एक व्यापक मुद्दा बन गया है।
उन्होंने कहा कि समुद्री जलस्तर में वृद्धि, ग्लेशियरों का पिघलना, वर्षा प्रतिरूप में बदलाव आदि से पर्यावरण असंतुलित हो गया है। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण एवं समाज की भूमिका नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरेलिया ने वृक्षारोपण और जल संरक्षण पर बल देते हुए लोगों से समाज में जागरूकता पैदा करने की अपील की।
कहा कि अगर भविष्य को बचाना है तो वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं अपने अपने घरों में जल संचयन के साथ वृक्षारोपण कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट सोसायटी की वाइस चेयरमैन रिंकु राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे समाज की जिम्मेदारी है। हमें मिलकर इसे एक जन आंदोलन बनाना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सभी विद्यालयों को मिलकर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल करने की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रशासक रीमा बनर्जी ने कहा कि यह पहल हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम सभी को इसमें योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यार्थियों ने मिलकर एक माह के भीतर 5 हजार वृक्षारोपण करने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती किरण चोली ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और इस पहल को सफल बनाने में उनके सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुब्रतो राय, सचिव शिप्रा पॉल, चंदना सिंह, रूपम सिंह, सरिता मोहंती, शीला महतो, मुकेश पाठक, स्वेता कुमारी, सरिता मिश्रा, पंकज, अमित, अमिता, लीना, नंदा, कविता, सुमिता, पूमा, निशु, नीलू झा, कमलजीत, सत्यवान निशा, रश्मिता, सोनल, सरिता, मीरा, रश्मिता साव, स्वेता आदि उपस्थित थे।