रांची | कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई नेत्री आरुषी वंदना के नेतृत्व में नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर रांची के कोचिंग सेंटरों के बाहर सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया। सैकड़ो विद्यार्थियों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया। आरुषी वंदना ने कहा कि नीट का पेपर लीक हुआ है, लेकिन एनटीए इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इतने बडे़ मुद्दे पर सरकारी चुप्पी यह साफ दर्शाती है कि सरकार इस अन्याय के खिलाफ न होकर मूक रहकर इसे बढ़ावा दे रही है। एनटीए शक के घेरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी, फिर भी परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके बाद जो स्कोर आ ही नहीं सकते वह भी जारी कर दिए गए।
इसी के साथ नीट का रिजल्ट भी जल्दबाजी पहले ही जारी कर दिया गया।
इसी को देखते हुए झारखंड एनएसयूआई संगठन ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग की है कि स्टूडेंट्स को राहत देते हुए परीक्षा फिर से करवाई जाए। पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए, जिसके वह सब हकदार है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरुषी वंदना, रवि वर्मा, पी.कृतिका रॉव, अभिषेक दुबे, प्रखर शर्मा, दीप रॉय, निशांत, पूजा, राकेश एव सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।