गया के मशहूर शिक्षक तुफान सर ने जीतन राम मांझी जी को केंद्रीय मंत्री बनने पर दिए बधाई दी है।तूफान सर हम पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष है।तथा जीतन राम मांझी जी ने भी अपने कार्यकताओं को उनकी मेहनत के लिए उनको धन्यवाद कहा है।
गया के सांसद जीतनराम मांझी को रविवार को कैबिनेट मंत्री में शामिल किए जाने और सोमवार दोपहर एमएसएमई मंत्रालय दिए जाने से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के लोगों में हर्ष है।
आजादी के बाद पहली बार मुसहर महादलित परिवार, दशरथ मांझी के वंशज को भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। यह केवल मुसहर समाज के लिए न सिर्फ गर्व की बात है बल्कि गयावासियों के लिए भी गर्व की बात है।इससे पूर्व गया से जितने वाले एक भी सांसद इस मुकाम तक नहीं पहुंच सके थे।
इसकी खास वजह यही रही कि जीतन राम मांझी ने गरीबों के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया है। हर समय जीतनराम मांझी ने संविधान के तहत संघर्ष किया और गरीबों की हक की मांग की। इससे नई पीढ़ी को काफी सीखने को मिलेगा।