बाराचट्टी में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन इकाई का हुआ गठन

0 Comments

गया। शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी के सनवेली आवासीय स्कूल मे प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन बेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इस बैठक में बाराचट्टी psacwa प्रखंड इकाई का गठन अनुमंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक एवं सचिव अबू आरिबा उर्फ शिब्बू सर की अध्यक्षता में किया गया है। अनुमंडल अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार पाठक, सचिव शिब्बु सर,उपाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह, महासचिव तुलसी प्रसाद सिंह, कलाम सर के देख- रेख मे बैठक मे उपस्थित सम्मानित विद्यालय संचालकों ने सर्वसम्मति से बाराचट्टी प्रखंड psacwa इकाई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी पद का चुनाव किया गया, जिसमे psacwa बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष के लिए अब्बू फरहा, उपाध्यक्ष अभिषेक केशरी, सचिव राज गौरव, सहसचिव नितीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष धनंजय पांडेय एवम् मीडिया प्रभारी गणेश कुमार जी को सर्वसम्मति से चुना गया |

बैठक मे एस, वी, एन स्कूल के निदेशक सुधा केशरी,, के साथ दर्जनों बाराचट्टी प्रखण्ड के सम्मानित विद्यालय संचालक उपस्थित थे, साथ ही उपस्थित सदस्यों ने बारी- बारी से निज़ी विद्यालय संचालन मे आ रही समस्या पर प्रकाश डाला, अनुमंडल अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार पाठक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाइल अहमद के द्वारा पूरे देश मे चलाये जा रहे प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन बेल्फेयर एसोसिएशन की संगठन के उद्देश्य के बारे मे बताते हुए, बाराचट्टी मे चल रहे सेकडों निज़ी विद्यालय को जल्द प्रस्वीकृति दिलाने का आश्वाशन दिया, एवम् प्रस्वीकृति प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करने की बात भी दोहराई, बाराचट्टी के चयनित पदाधिकारियों को प्रखंड के सभी छोटे- बड़े विद्यालयों को जल्द psacwa से जोड़ने हेतु आग्रह भी किया, साथ ही जल्द ही अगले प्रखंड विस्तार की बात भी कही

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *