टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह के पोखरिया ग्राम निवासी पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत लूथरू टुडू के आकस्मिक निधन की सूचना पर पोखरिया पहुंचे टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता सह केन्द्रीय अध्यक्ष,झारखंड जनहित मोर्चा के माना पाठक पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों के हर संभव सहायता करने की भरोसा जताकर दिवंगत आत्मा के सद्गति व शांति की प्रार्थना किए।
साथ में उपस्थित सुनिल मूर्मू, सर्वण टुडू,मुरारी सिंह, इमाम अख्तर,सुभाष तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
Categories: