गया। लोकप्रिय नेता समाजसेवी इवनिंग कॉलेज कोडरमा के प्राचार्य डॉ मनीष पंकज मिश्रा को जान से मारने की धमकी के साथ-साथ भदी भदी गालिया भी दी गई है।डॉ मनीष पंकज मिश्रा की माता कला देवी के मोबाइल पर दिया गए धमकी देने वाला मोबाइल नंबर 7281036650 है।जिस समय धमकी दिया जा रहा था उस वक़्त डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा नवादा लॉ कॉलेज में थे |
जैसे ही माताजी के द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे मोबाइल पर इस नंबर से धमकी दी गई है, तुरंत इसकी लिखित सूचना सिविल लाइन थाना अध्यक्ष को दे दी गई है,भाजपा नेता की धमकी पर भाजपा नेताओं ने डॉ मनीष पंकज मिश्रा से भेंट कर इस तरह का घटना की जानकारी प्राप्त की जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता सहित अन्य नेताओं के द्वारा निंदा करते हुए कहा की जिला प्रशासन अविलम्ब,डॉ मनीष पंकज मिश्रा के लिखित आवेदन पर कानूनी कार्रवाई करें।डॉ मनीष पंकज मिश्रा भाजपा के लोकप्रिय नेता के साथ-साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोडरमा इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य भी हैं।
जिला प्रशासन से मांग करते हैं की डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा की आवेदन के आलोक में गहराई से जांच किया जाए कोई व्यक्ति इन्हें हत्या करने का साजिश तो नहीं रच रहा है डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि पूर्व मे भी हमारे पर हमला करने के इरादा से गाड़ी पर हमला किया गया था मुझे अब पता चल रहा है कि कोई हत्या करने का साजिश रच रहा है जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि अभिलंब जान माल की रक्षा हेतु सुरक्षा हेतु सरकारी अंगरक्षक मुहैया कराया जाए ताकि जो भी असामाजिक तत्व हैं वो अपने इरादे में सफल ना हो सकें।
इस तरह का घटना से डॉ मनीष पंकज मिश्रा का पूरा परिवार काफी डरे और सहमे हुए हैं डॉ मनीष पंकज से मिलकर घटना के निंदा करने वालों में जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे भाजपा वरिष्ठ नेता मानवाधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह सुनील कुमार बंबईया राष्ट्रीय मानवाधिकार के संयोजक सारिका वर्मा वार्ड पार्षद बिंदु वाला सिंह मनी कुमारी सहित अन्य निंदा किया ए।