नगर निगम गया 23- 24 में प्रदूषण स्तर में 30% की कमी आई है : नगर आयुक्त

0 Comments

गया ।जिला पदाधिकारी डा०त्यागराजन, एस, एम, की अध्यक्षता में आई.आई.टी. पटना की टीम के साथ गया नगर निगम क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत निगम क्षेत्र में उत्सर्जन सूची स्रोत विभाजन एवं वाहन क्षमता के अध्ययन हेतु प्राथमिक डाटा संग्रहण प्रारंभ करने हेतु एक बैठक आहूत की गई है।

इस बैठक में सदस्य संचालक सह नगर आयुक्त गया नगर निगम गया, अभिलाष शर्मा के द्वारा बतलाया गया कि गया नगर निगम क्षेत्र में गत वर्ष की अपेक्षा वर्ष 2023- 24 में प्रदूषण स्तर में 30% की कमी आई है जो गया नगर में चलाए जा रहे प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम का परिणाम है। गया नगर निगम के द्वारा लगातार साफ सफाई के साथ-साथ सभी मुख्य सड़कों पर प्रतिदिन वॉटर स्प्रिंकलर के द्वारा जल

छिड़काव का कार्य किया जाता है । राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा संचालित डैशबोर्ड के टिकट के निष्पादन में पूरे भारत में गया का प्रथम स्थान है। नगर आयुक्त द्वारा आईआईटी पटना की डॉक्टर परिधि राजीव को गया नगर निगम एवं गया के अन्य विभागों को प्राथमिक डाटा उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया है। गया नगर निगम के द्वारा शत प्रतिशत कचरे का प्रसंस्करण किया जा रहा है नगर निगम क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्लांट लगाने की निविदा कर ली गई है शीघ्र ही प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी ।

नगर निगम क्षेत्र में धूल कण को काम करने के लिए गया समाहरणालय से मिर्ज़ा ग़ालिब तक पेभर ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है। अगले चरण में मिर्जा ग़ालिब कॉलेज से आशा सिंह मोड होते हुए गया कॉलेज मोड तक एवं विधिक प्राधिकार मोड़ से जिला पदाधिकारी आवास होते हुए सीनियर एसपी के आवास तक पथ के दोनों तरफ इंड टू ईंड पेभमेंट का कार्य कराया जाएगा।

गया नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चार स्थलों पर ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, क्षेत्रीय पदाधिकारी बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, गया पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर डी.शाह आईआईटी पटना की डॉक्टर परिधि राजीव ,डॉक्टर ओम प्रकाश , डॉक्टर सुब्रता हयात, आइ ओ जी पी एल के प्रतिनिधि ,नगर प्रबंधक श्री आसिफ सिराज एवं सानू कुमार उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *