चन्द्रप्रकाश चौधरी की पहली बार आगमन को लेकर दिनेश रवानी के नेतृत्व मे एकडा में किया गया भव्य स्वागत

0 Comments

लोयाबाद। गिरिडीह के सांसद लगातार दुसरी बार बनने के बाद चन्द्रप्रकाश चौधरी की पहली बार आगमन को लेकर लोयाबाद भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओ ने नवनिर्मित सांसद का दिनेश रवानी के नेतृत्व मे एकडा में भव्य स्वागत किया गया।

वही भाजपा लोयाबाद मंडल के महामंत्री दिनेश रवानी, व भाजपा नेता सुनील रॉय ने गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी व धनबाद सांसद ढुलू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को अंग वस्त्र पहनकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।वही भाजपा नेता सतेंद्र पासवान,व उनकी धर्मपत्नी इंदू देवी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किये।

इस दौरान स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने आजसू व भाजपा के कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पन्न लोकसभा चुनाव मे आपका एक एक बहुमूल्य वोट के वजह से ही आज हम दूसरी बार गिरिडीह का सांसद चुना गया हूं |

इसके लिए आप सभी एकडा लोयाबाद के सभी नागरिकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं का सदा ऋणी रहूंगा जनता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी क्योंकि जनता की सेवा के लिए ही आप लोगों ने मुझे गिरिडीह का दूसरी बार सांसद चुना है इस बात का मुझे एहसास है कि आज मैं अगर गिरिडीह का सांसद बना हूं तो यहां की जनता के ही कृपा से ही बना हु।

जनता की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता है अंत में इन्होंने कहा कि जितना भी मुझे हो सकेगा जनता की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा वही मौके पर अरुण गुप्ता नारायण साव राजेश साव गोविन्द वाउरी गोलू चौहान पवन पासवान मिन्टू पासवान धीरज रवानी इन्दू देवी गीता सिंह सहित सैकडो भाजपा आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *