गया। बक़रीद पर्व पर विशेष ध्यान देते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा नगर आयुक्त गया नगर निगम की अध्यक्षता में दिनांक 17को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व के अवसर पर सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवम गया नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाला,नालियों की सफाई की समीक्षा की गई है।
बकरीद पर्व दिनांक 17 को मनाया जाएगा। अतः नोडल पदाधिकारी, सफाई, सभी लोक स्वच्छता पदाधिकारी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि मुस्लिम समुदाय वाले वार्डों एवम मस्जिद के आस पास अच्छी सफाई कराएं एवम चुना ब्लीचिंग का छिड़काव कराएंगे। गांधी मैदान में भी बकरीद पर्व के अवसर पर नमाज अदा किया जाता है अतः वहां भी सफाई, चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव कराएंगे, पानी टैंकर भी लगवाना सुनिश्चित करेंगे।बकरीद पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी हॉपर टिपर को द्वितीय पाली में संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता, जल पर्षद को निर्देश दिया गया कि नमाज अदा करने वाले स्थानों पर एवम मस्जिद के आस पास पानी टैंकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए स्थान चिन्हित कर लें। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि बुडको से समन्वय स्थापित कर सुबह 4.00 बजे पंपिंग केंद्र से जलापूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।बकरीद मनाने वाले स्थानों से शनिवार तक नाला सिल्ट उठवा लेने का निर्देश दिया गया ताकि नागरिकों को असुविधा नहीं हो। सिल्ट उठवाने के बाद उक्त स्थल पर सफाई भी कराएंगे ताकि गंदगी नही रहे।
द्वितीय पाली में सभी नए हॉपर टिपर को चालक के साथ उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि जल्द सिल्ट उठवाया जा सकेगा।नाला,नाली की सफाई की समीक्षा के क्रम में बैठक में बताया गया की नाला,नालियों की सफाई लगभग पूरी हो गई है चार पांच नालों की सफाई चल रही है। आगे बताया गया की सभी बड़े नालों की सफाई करा ली गई है। मशीन से भी दो शिफ्ट में सफाई कराई जा रही है। आगे निर्देश दिया गया कि जो नए नालियों की सूची दी गई है। उसमे जांच कर लें, जिसमे सफाई आवश्यक है।उसमे अविलंब सफाई कराएं।
इस बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अभी हिट वेव है अतः सफाई कर्मियों से सुबह तड़के एवम सायं में ही कार्य कराएं।
निर्देश दिया जाता है कि मानसून अब आने वाला है अतः बचे हुए नाला,नाली की सफाई तीन चार दिनों में पूरी कर लें।
नगर प्रबंधक को निविदा से कराए जा रहे नालों की सफाई का स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।
सभी कनीय अभियंता को पुनःनिर्देश दिया गया कि सफाई में नाली स्लैब टूट गया हो, पहले लाल कपड़ा से मार्किंग कराते हुए अविलंब स्लैब मरम्मती कराएं।सभी सफाई पर्यवेक्षक को पुनः सख्त निर्देश दिया गया कि नाली सिल्ट का उठाव गैंग प्रभारी, वाहन प्रभारी से गाड़ी लेकर करना सुनिश्चित करेंगे ।
इस समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक,नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वक्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।