गया | गया शहर में व्याप्त समस्याओं की चुनौती को स्वीकार करते हुए नवनिर्वाचित गया के सांसद जीतन राम मांझी ने गयावासी को आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में पक्ष हो या विपक्ष सभी को समान रूप से सामाजिक कार्यों में सहयोग करते आया हूं और आगे भी करूंगा ।
भविष्य में गया को कैसे विकसित कर सकूं इसके लिए सकारात्मक प्रयास व पहल जारी रहेगा ।
चाहे जाम की समस्या हो, पेयजल की समस्या हो या सिंचाई की समस्या या फिर केंद्र सरकार के द्वारा योजनाओं को लागू करवाने की बात हो,इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा। गयाजी को विकसित और बोधगया को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराना हो ये सभी मेरी प्राथमिक सूची में शामिल हैं।
पार्टी के प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि गया वासी को इस दिन का इंतजार काफी समय से था , साथ-साथ वह काफी अनुभवी और लंबी राजनीतिक पारी के खिलाड़ी रहे हैं इसका भी लाभ गयावासी को मिलेगा केंद्र की सरकार में अपने अहम भूमिका निभा सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन को दिल्ली बुलाया गया है जल्द ही गयाबासी को सुखद समाचार मिलेगा ।हम पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।