धनबाद | वट सावित्री का पर्व गुरुवार को भूली सी ब्लॉक क्वार्टर स्थित देवी स्थान मंदिर के पास बरगद के वृक्ष पर वट सावित्री की पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई गई । यह पर्व में सुहागिन महिलाओं ने पूजा की थाली सजाकर वट वृक्ष की परिक्रमा की । और फल फूल चढ़ाकर सुख समृद्धि और पति की लंबी आयु की कामना की ।
यहां पर्व ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या को मनाये जाने वाला यह पर्व महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण को वापस लिया था, तभी से यह पर्व महिलाओं द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
दोपहर तक वट वृक्ष की पूजा करने के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगी रही।. इस व्रत को लेकर एक पौराणिक कथा भी है। कहा जाता है कि बट पेड़ के नीचे ही यमराज ने सत्यवान को जीवनदान दिया था। यमराज ने सत्यवान को जेष्ठ माह के कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि को जीवनदान दिया था, इसलिए इस दिन वट सावित्री की पूजा मनाई जाती है।