गया ।बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आगमन के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। राज्यपाल के आगमन के उपरांत, उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी गई है।
इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर बोधगया मठ एवं महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया में राज्यपाल के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराया गया है।
इस विशेष अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु गया पुलिस ने व्यापक प्रबंध करते हुए यात्रा मार्ग, बोधगया मठ परिसर एवं महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
Categories: