पर्यावरण संरक्षण का प्रण लें, सृष्टि को बचायें-बीडीओ

0 Comments

गम्हरिया। पर्यावरण दिवस पर बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए पृथ्वी को हरा-भरा रखना आवश्यक है। हरियाली के लिए हमें पेड़-पौधे लगाना जरूरी है। पृथ्वी के संरक्षण से ही सृष्टि की कल्पना संभव है। हम सभी को मिलकर पृथ्वी की सुरक्षा की जिम्मेवारी उठाने का प्रण लेना चाहिए। गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण करते हुए बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने यह बातें कही। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई पेड़ लगाये गए।
इस अवसर पर बीईईओ कानन पात्रा, जेएसएस दयानंद प्रसाद, विद्यालय के निदेशक सुब्रतो राय, शिप्रा पॉल, रीमा बनर्जी, रूपम, निशा, बेबी, शिल्पा, कविता, सरिता मोहंती, पल्लवी, सरिता मिश्रा आदि उपस्थित थे।

प्रखंड सह अंचल परिसर में पौधरोपण
प्रखंड सह अंचल परिसर में सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। इस अवसर पर कई फलदार पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में बीपीआरओ मनोज झा, एलईओ अल्पना भारती, जेएसएस दयानंद प्रसाद, सीआई मनोज सिंह, अशोक सिंह, समेत कई पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

घोड़ा बाबा प्रांगण में लगाये पेड़
घोड़ा वाला धार्मिक प्रांगण में 25 फलदार पौधे लगाये गए। कुंभकार समाज के अध्यक्ष मनोरंजन बेज, सचिव बंकिम चौधरी, युवा अध्यक्ष त्रिलोचन पाल, भैरव प्रमाणिक, हरे कृष्ण पाल, अजय दास, मनोज पाल, उत्पल चौधरी, हरि कुंडू, फतिक कुंडू, बेनु दास उपस्थित थे।

भूमिहार सेना युवा मोर्चा ने किया वृक्षारोपण

भुमिहार सेना युवा मोर्चा की ओर से गायत्री नगर मैदान में वृक्षारोपण किया गया। मोर्चा के संयोजक रितेश कुमार की अध्यक्षता में 50 से अधिक पेड़ लगाए गए। उन्होंने कहा कि मोर्चा की ओर से पूरे मैदान में पेड़ लगाकर उसकी घेराबंदी एवं रख रखाव की जाएगी। इस अवसर पर कुणाल कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार, मुन्ना, सनी, राजेश सिंह, अनिकेत, निखिल उपस्थित थे।

नव ज्योति विद्या मंदिर में वृक्षारोपण

नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कई शिक्षकों ने स्कूल के साथ अपने घरों में भी पौधा रोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनामिका श्रीवास्तव समेत विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

सेतु विहार आईटी आई में वृक्षारोपण

भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ (इप्टा) ने संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा संचालित हरियाली थीम एक पेड़ आपके नाम के तहत संयुक्त रुप से गम्हरिया के सेतु बिहार प्रा.आईटीआई कालेज में पौधरोपण किया।
मौके पर असंख्य पेड़ लगानेवाले एक पेड़ आपके नाम के निदेशक व शिक्षक दिग्विजय भारत को इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. परमानंद मोदी के द्वारा स्मारिका देकर सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक शुभेंदु पटनायक, सुमित सिंह, दिलीप प्रसाद उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *