कब पहुंच रहा है मानसून इस बार झारखंड में कितनी तेज बारिश होगी

0 Comments

चक्रवाती तूफानों के कारण मई के महीने में ही भारी बारिश झेल चुके पूर्वी राज्यों में मानसून 15 जून तक पहुंच जाने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो देश के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों से मानसून अच्छी तरह बढ़ रहा है और अगले दस दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकता है. दक्षिण पश्चिमी समुद्र से उठा मानसून पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में दस्तक दे चुका है, साथ ही एक हफ्ते में बंगाल की खाड़ी में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद मौसम विभाग ने ज़ाहिर की है.

मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम भविष्यवाणी केंद्र में पदस्थ राजेंद्र जेनामनी के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि 7 से 8 जून के बीच बारिश रुक जाने की संभावना है. जेनामनी के मुताबिक ‘एक निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 11 जून तक बनने की उम्मीद है. इससे झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार तक मानसून के बढ़ने में मदद मिलेगी.’

झारखंड में मौसम का हाल

इस साल मानसून के दौरान झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. रांची और आसपास मानसून आने तक बादल छाये रहने, हल्की बारिश होने और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवाएं चलने का अनुमान भी दिया गया है. यह भी कहा गया कि छत्तीसगढ़ में बन रहे निम्न दबाव वाले क्षेत्र का असर झारखंड के कई ज़िलों में पड़ेगा. जून महीने के पहले चार-पांच दिनों में राज्य में 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

जून में सामान्य बारिश होगी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक जून में सामान्य बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, पूरे देश में अगले पांच दिनों के दौरान कहीं भी लू चलने की संभावना भी नहीं है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राजस्थान के कई पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सौराष्ट्र, कच्छ और ओडिशा के गर्म इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास ही दिखा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री के साथ उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे गर्म इलाकों में रहा.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *