सरायकेला / वन क्षेत्र पदाधिकारी अपर्णा चंद्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लोगों से पौधा लगाने के साथ साथ उन्हें संरक्षित कर बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शुद्ध ऑक्सीजन व पर्यावरण को हर भरा रखने के लिये इस पर्वावरण दिवस पर कम से कम एक पौधा लगाने के साथ साथ उसका देखभाल भी करें। विश्व में लगातार बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी। इसे सही मायनों में तभी बल मिलेगा जब हम सभी पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास करेंगे। श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वन विभाग भी सक्रिय है। स्थानीय स्तर पर हम सभी को संवेदनशील होकर काम करना पड़ेगा। सबकी सहभागिता से ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। छोटे-छोटे प्रयास करने से भी बदलाव आयेगा। इसके लिए गंभीर होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मोनसुन के आने के बाद क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य किया जायेगा। इसके लिये नर्सरी भी तैयार किया गया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी अपर्णा चंद्रा ने लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और पेड़ों को बचाने के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। पर्यावरण का संरक्षण करना सबका धर्म है। इसके महत्व को समझते हुए सभी लोगों को पेड़ लगाने के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वह्न करना चाहिए. श्रीमती अपर्णा चंद्रा ने कहा कि हम सभी को चाहिए की आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दें।