सरायकेला / खरसावां प्रखंड के बाल विकास कार्यालय परिसर में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। दस पौधा लगाते हुए उन्होंने इन पौधों को बचाने का भी संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे हर देशों में हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिल रहे हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.जरूरत है पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी को पौधे लगाने के साथ साथ उन्हें बचाने के लिये भी कार्य करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी है हम सब मिल कर पर्यावरण का भी ख्याल रखे इसलियर हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम दस पेड़ लगाना चाहिए। श्रीमति नंदिनी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास करेंगे। इसके महत्व को समझते हुए सभी लोगों को चाहिए की आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण दें। पेड़ हमें जीवित रहने के लिए आवश्यक कई लाभ प्रदान करते हैं, जिसमें स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी, छाया और भोजन शामिल हैं। पेड़ पौधों हमें आशा और अंतर्दृष्टि, कठोर परिस्थितियों में भी दृढ़ रहने की हिम्मत देते हैं. पेड़ हमें महान ऊंचाइयों पर बढ़ते हुए जड़ से जुड़े रहने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने बताया की एक परिपक्व पेड़ पर्यावरण में लगभग आठ डिग्री तक तापमान को कम कर सकता है। मौके पर आईसीडीएस परियोजना के कर्मी भी मौजूद थे।