खाद्य सुरक्षा जांच दल ने किया दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच

0 Comments

जांच में पहुंचे जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा जांच दल के सदस्य**

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा जांच दल ने शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के कई दुकानों में जा कर खाद्य पदार्थो की जांच की। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर तथा प्रभारी खाद्य निरीक्षक धनपत महतो ने इस दौरान खरसावां के एक दुकान से सरसों तेल के नमुना लिया तथा जांच के लिये रांची भेजने की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावटी या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। दुकानों में दवा तालिका लगाने तथा निर्धारित दर के अनुसार ही सामानों की बिक्री करने का निर्देश दिया। नूतन सेवा सदन दवा दुकान में दर तालिका नहीं पाई गई। जिसे तत्काल प्रपत्र सौंपते हुए नियमानुसार प्रतिदिन तालिका अपडेट करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान दवा दुकानदारों को दवाओं के साथ ग्राहकों को बिल भी देने का सख्त निर्देश दिया गया। दवा दुकान में बेचे जाने वाले फूड आइटम जैसे विटामिन कैप्सूल एंड टेबलेट, फूड सप्लीमेंट, हॉरलिक्स, प्रोटीन पाउडर और नवजात शिशुओं के लिए मिल्क पाउडर इत्यादि के लिए फूड लाइसेंस प्राप्त करने तथा इसके रखरखाव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से कहा गया। फूड लाइसेंस नहीं होने पर ऐसे दवा दुकानों पर भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाने की बात कही गई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *