कांड्रा आरपीएफ पोस्ट में तैनात दो जवानों को दी गई विदाई

0 Comments

कांड्रा | कांड्रा आरपीएफ पोस्ट पर तैनात दो हेड कांस्टेबल का तबादला दूसरे स्टेशनों के लिए कर दिया गया है। तबादले को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। हेड कांस्टेबल प्रविश चंद्र यादव और कांस्टेबल श्रवन कुमार पाल का डांगोपोसी ट्रांसफर हो गया है। इस मौके पर कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा ने कहा कि दोनों का कांड्रा में पांच साल का कार्यकाल बेहतर रहा। किसी भी तरह का इन पर आरोप नहीं लगा।

वे यात्री सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार रहे और विभागीय निर्देश का पालन करते रहे। उन्होने कहा कि जिस तरह से कांड्रा में दोनों का बेहतर कार्य रहा। इससे उम्मीद है कि वे जहां जा रहे है, वहां पर भी बेहतर कार्य करेंगे। इससे कांड्रा की छवि बेहतर होगी। वहीं साथी के तबादले पर आरपीएफ प्रमोद दास भावुक हो गए।

आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा ने कहा कि जिस पोस्ट में स्थानांतरण हुआ है वहां पर और बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। स्थानांतरण तथा पोस्टिंग विभाग की एक सतत प्रक्रिया है। व्यक्ति का अधिकार के साथ कर्तव्य का समुचित पालन करना भी उतना ही जरुरी है। वहीं स्टेशन प्रबंधक एन 0के पांडेय ने कहा कि मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि यह दोनों बहुत अच्छी तरह अपने कर्तव्य का पालन करते हैं आशा करता हूं कि आगे ये अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहेंगे।

विदाई समारोह के दौरान आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा, स्टेशन प्रबंधक एन0 के0 पांडे, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह,आरपीएफ जवानो में प्रदीप खटुआ,प्रमोद कुमार दास,सी0 पासवान ,आरपीएफ राजेश तिवारी के साथ समाजसेवी अजय सुक्ला , पंडित गौतम मिश्रा मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *