कॉलेज परिवार ने राहगीरों के लिए प्याऊ व्यवस्था के साथ साथ, पौधों में पानी देने का कार्य किया

0 Comments

बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में आज दिनांक २९अप्रैल २०२४ को के बी कॉलेज बेरमो में कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में एन एस एस यूनिट एक ने गर्मी से निजात के लिए राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की। पांच मिट्टी के मटके रखवाए। यह प्याऊ पूरी गर्मी तक लगी रहेगी। साथ ही कालेज परिसर के पौधों मे पानी डालने का कार्य एन एस एस स्वयं सेवको द्वारा किया गया।

प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा पानी को व्यर्थ न बहाएं। भीषण गर्मी मे यही लोगों और पौधों जीव जंतुओं की प्यास बुझाता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने बताया जल ही जीवन है पानी पिलाना पुण्य कार्य स्वरूप है चाहे इंसान हो या पौधे हीट वेव से बचाव पानी के ही उपलब्धता से ही संभव है|

एन एस एस स्वयं सेवकों ने पौधों को पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया पोस्टर के माध्यम से सुमीत कुमार सिंह, दानिया फिरदौस ने सन्देश दिया, स्लोगन के माध्यम से दानिया फिरदौस ने संदेश दिया, निबन्ध के माध्यम से तनीषा कुमारी ने संदेश दिया, भाषण के माध्यम से मिलन कुमार गुप्ता ने संदेश दिया। सभी स्वयं सेवकों ने जल ही जीवन है का, संदेश देने का कार्य किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र एवम मेडल देकर पुरस्कृत किया जाना है जिनमें सुमीत कुमार सिंह, तनीषा कुमारी, तनीषा प्रवीण, मो दिलबर, लक्ष्मी कुमारी, शहजादी शगूफा, दानिया फिरदौस, सूरज देव साव, राजीव कुमार बाउरी, कन्हिया रजवार, प्रथम कुमार, मिलन कुमार गुप्ता आदि हैं। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा अलीशा वंदना लकड़ा, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, प्रो संजय कुमार दास समेत पुरुष व महिला स्वयं सेवको आदि उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *