धनबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील

0 Comments

धनबाद | धनबाद कोलफील्ड होटल में एससी एसटी एवं पिछड़े वर्ग तथा सामाजिक संगठनों अंबेडकर मिशन तथा दलित शोषण मुक्ति मंच की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय शशि भूषण कुमार ने किया तथा संचालन दिलीप राम ने की। ,धनबाद संसदीय क्षेत्र में 25 मई को चुनाव होगा. चुनाव के दरमियान देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिस तरह खुले आम आरक्षण का विरोध कर रहे और संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाए। राजनीतिक रूप से भारत के लिए यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि देश की राजनीति जिस चौराहे पर खड़ी है इस बार का चुनाव परिणाम उसकी दिशा तय करेगा.|

इस चुनाव में हमारे संविधान का धर्मनिरपेक्ष चरित्र, लोकतंत्र और देश का फेडरल ढांचा सभी कुछ दांव पर लगा हुआ है. पिछले 10 वषों से केंद्र में जिस पार्टी की सरकार है उसने केवल जनता को बांटने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का ही काम नहीं किया है बल्कि देश की राष्ट्रीय संपदा की लूट में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.|

देश के मेहनतकश मजदूर – किसान कर्मचारी के अलावा छोटे व्यवसायी समेत सभी तबके सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते तबाह और परेशान हैं. अमीर और अमीर होते जा रहें हैं तथा गरीब और गरीबी के दलदल में फंसते जा रहे हैं.हर घर में बेरोजगार युवाओं की बढ़ती तादाद और जानलेवा महंगाई ने आम लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है. सांप्रदायिक नफरत और विभाजन की राजनीति ने देश को अभूतपूर्व संकट में ढकेल दिया है. इसलिए सभी देशभक्त शक्तियों को मिलकर केन्द्र की सत्ता से बीजेपी और उसके सहयोगियों को हटाना इस चुनाव का सबसे बड़ा लक्ष्य है.

अब ठीक चुनाव के पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सीएए को लागू किए जाने की घोषणा कर दी है जिसका सहारा लेकर सांप्रदायिक धुव्रीकरण के लिए मुस्लिम, दलित, आदिवासी तथा अन्य वर्ग के समुदाय को टारगेट किया जाएगा.
इस परिस्थिति में धनबाद संसदीय सीट पर लोकसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में इस इलाके के वोटरों से अपील है कि वे देश को रसातल में ले जाने, बढती बेरोजगारी और महंगाई, झरिया कोलफील्ड के विस्थापन और पुनर्वास , पानी=बिजली, एयरपोर्ट,धनबाद से दिल्ली के लिए ट्रेन को इंडिया गठबंधन, यहां की जनता की आवाज को संसद में बुलंद किया जा सके.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *