बीडीओ मुकेश मछुआ ने अपनी पत्नी को दिलाया कोरना का टीका

0 Comments

सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने लिया टीका


रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / राज्य सरकार की ओर से विशेष तौर पर शुक्रवार से शुरु किये गये सप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के जेनासाई, बड़ाबांबो, जगतापुर, दलाईकेला, नारायणपुर, वैद्यनाथपुर, रिडींग, सिमला, रघुनाथपुर, विषेयगोड़ा, चिलकु व हरिभंजा में टीकाकरण किया गया. बीडीओ मुकेश मछुआ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में जा कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. बीडीओ सह सीओ मुकेश मछुआ ने खरसावां के टीकाकरण केंद्र में अपनी पत्नी नीतु देवी का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपनी बारी आने पर टीका लेने की अपील की. उन्होंने कहा टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा कोरोना से बचाव के लिये टीका लगाना आवश्यक है. शनिवार को जोजोकुड़मा, गितिलोता, राजाबासा, बनाईकेला, बांदुबेड़ा, बड़ासाई, पतपत, गुलदलुपोदा, दिरीगोडा, सांडेबुरु, असुरा व तेलीगोड़ा में किया जायेगा.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *