सरिया में स्व राजेश मंडल की छठी शहादत दिवस मनाई गयी
गिरिडीह /सरिया/( प्रतिनिधि) शुक्रवार को सरिया के छोटकी सरिया गावँ के स्कूल मैदान में स्व राजेश मंडल की प्रतिमा स्थल के पास स्व राजेश मंडल की छठी शहादत दिवस मनाई गई। आज ही के दिन 2015 मे सरिया बिरनी मार्ग के बराकर नदी पुल पर स्व राजेश एक घटना में शहीद हुए थे। उनकी पत्नी रजनी कोर फिलहाल भाजपा की नेत्री सह जीप सदस्य है।
आयोजित शहादत दिवस में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय रहे। कार्यक्रम में कई पार्टियों के नेता व संगठन से जुड़े लोगों ने भी भागेदारी की।शहादत दिवस की शुरुआत में डॉ रविंद्र राय एवं रजनी कौर ने स्व राजेश की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर नमन किया इसके बाद बारी बारी से कई लोगो ने भी पुष्प अर्पित किया। अपने संबोधन में डॉ रविंद्र राय ने कहा कि स्व राजेश जी के संघर्षों के हम सब कायल है जब लोगो को लगता था कि इनका संघर्ष एक दिखावा है तो ऐसे में इन्होंने एक तानाशाह दल से सीधी टकराहट कर लोगो को अचंभित कर दिया था इन्होंने जब भी आवाज उठाई तो केवल लोगो के हित मे ही रहा आज हमसबो को इनकी कमी खटकती है ये ज़ुल्म व अन्याय के खिलाफ सदा अड़े रहे। वही रजनी कौर ने स्व राजेश को गरीब दलितों का मसीहा बताया कहा कि उन्होंने महिलाओं एवं गरीबोपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद किया साथ ही क्षेत्र में प्रशासन की तानाशाही व धांधली के लिए लगातार पर सड़को पर उतरकर संघर्ष किया लेकिन जिनलोगों को इनके कार्य करने के तरीके पसन्द नही आए जिन्हें ये अहसास होने लगा था कि भविष्य में इनके कारण राजनीतिक कद छोटा हो जाएगा इनलोगो ने एक साजिश कर राजेश की हत्या करवा दी।लेकिन आज भी उनके संघर्षो को हम जारी रखे है वैसे असमाजिक तत्वो को मुह तोड़ जवाब दिया जाता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन बालगोविंद मंडल ने किया । इस दौरान जीप सदस्य अर्जुन आर्य,भाजपा नेता परमेशवर मोदी, जय मंडल, प्रदीप साहू,मनोहर राम जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल, अर्जुन मंडल एवम अन्य लोगो मे राजू मंडल, धानेस्वर साव,प्रदीप साव,प्रकाश मंडल, नेहरू मंडल, प्रयाग मंडल,मनीष मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
एक सप्ताह तक मास्क सेनेटाइजर वितरण
स्व राजेश मंडल की पत्नी सह जिला परिषद सदस्य रजनी कौर ने बताया कि शहादत दिवस के दिन से लेकर सात दिनों तक परसिया,अमनारी,नगर केशवारी,केशवारी,छोटकी सरिया,, लुतियानो,रेहाटाण्ड समेत अन्य गॉवों में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करेंगे ।