संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय
गिरिडीह /हजारीबाग/ रोड कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए सरिया पुलिस प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश को पालन करवाने हेतु गस्ती बरकरार रखी है।कड़कड़ाती धूप तथा भीषण गरमी में भी सरिया बाजार की प्रमुख सड़कों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस प्रशासन लोगों को अपने घरों में रहने की नसीहत दे रही हैं।दोपहर दो बजे तक सभी दुकानों को बंद करने की अपील भी प्रशासनिक तौर पर करते देखा जा रहा है।वहीं इस कार्य में स्थानीय दुकानदारों का भी सहयोग मिल रहा है।दुकानदार भी इस बात को स्वीकार रहे हैं कि लॉक डाउन का पालन करने के कारण ही आज स्थिति काबू पर है।आगे भी लोगों ने सरकारी निर्देशों का पालन करते रहने की बात कही। दुकानदार स्वत: स्फूर्त होकर 2:00 बजे के पूर्व ही अपनी दुकान को बंद कर दे रहे हैं।इस संबंध में अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह तथा प्रशिक्षु दारोगा लव कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश को पालन करने के अनुरोध के साथ आवश्यक वस्तुओं की दुकान को समयावधि तक खुले रखने की भी नसीहत दी जा रही है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही अपील को देखते हुए सरिया बाजार की दुकानों में दोपहर 2:00 बजे के पूर्व ताले लटक जाते हैं।सड़कों पर सन्नाटा सा छा जाता है।