पुटकी | धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पुटकी के परसिया मे तेज गति से चल रहे महिंद्रा क्यूऊभी कार डिवाइडर से टकरा मारी पलटी.रफ्तार इतनी तेज थी की सड़क किनारे खडे एक गेराज के समीप एक कार को भी अपने चपेट मे ले लिया.घटना में आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना है.वही स्थानीय ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालाlघटना की जानकारी मिलते ही पुटकी पुलिस घटनास्थल पहुंचlघायलों को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गयाl
Categories: