भाजपा सांसद प्रत्याशी पहुँचे पुटकी किया जनसंपर्क

0 Comments

पुटकीl धनबाद लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू माहतो का आगमन पुटकी बैंक ऑफ़ इंडिया के बगल में मिलने पहुँचे माधव झा से फूल माला पहना कर जोरदार तरिके से स्वागत किया वही मौके पर सैकड़ो पुटकी बाजार, मुनिडीह बाजार, करकेंद आदि जगहों से गंयमान लोग पहुँचे और सभी लोगो से श्रीमहतो ने मुलाक़ात कर कहा की मुझे इस बार भाजपा से धनबाद लोक सभा का सांसद का टिकट मिला है मुझ पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्वास कर मुझे चुना है और आप लोग मुझे चुने और इस बार भी कमल खिलाइये, में विधायक रहते हुए भी जहाँ भी समस्या में मुझे बुलाया गया में हमेशा आप लोगो के करीब रहे है सांसद बनने के बाद धनबाद की जनसमस्या क़ो दूर करुँगाlमौके पर मुकेश झा,मिडिया प्रभारी महेश पासवान,पुर्व पार्षद जयराम दास, भाजपा नेता रघुवंश सिंह,आनंद चौधरी,मनीलाल माहतो,अजय साव, सुबोध झा, जितेन्द्र यादव, द्वारिका शर्मा, संदीप कुमार, दिवाकर सोनी,भुटका यादव, दीपक सिंह चौधरी, चंदन सोनकर आदि सैकड़ों व्यवसायिक समाजसेवी लोग उपस्थित रहेl

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *