सिंदरी | सर्वोन्मुखी विकास परिषद् सिंदरी (दिगवाड़ी) में श्री अशोक सिंह सचिव जी अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम करवाएं और समझाएं कि हमारे जीवन के लिए योग और आयुर्वेद कितना जरूरी है, जय भट्टाचार्जी ने योग पर अपना विचार प्रकट कि तथा योग की जरूरत समझी और आईवी दास जी द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को पूरा कर तय आयुर्वेद के बारे में जीवन शैली मई समझा या उसे इस्तयामल समझा या उसे इस्तयामल का तारिका बताय या इस पूरे कार्यक्रम में एस्क्लेपियस वेलनेस के उत्पाद के बारे में भी चर्चा हो सकती है। और आयुर्वेद की जरुरत हमारे लिए क्यू है समझा गया। जिस्मय ऋषि राज सिंह, सुपरना सुपर्णा विश्वास , अरविंद कुमार सिंह, मंजू देवी, ठाकुर जी तथा अन्य लोग उपस्थित थे |
Categories: