तिसरा। मुकुंद बस्ती में आयोजित 9 दिवसीय श्री श्री 108 श्री नवरात्रि अखंड हरी कीर्तन का समापन रविवार को कुंज भांग के साथ संपन्न हुआ. कुंज भंग में आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ो महिला पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. हरि बोल मंदिर में आयोजित कुंज भंग में वीरभूम बंगाल से आई सोनाली मुखर्जी अपने नृत्य और भजन के माध्यम से श्री कृष्ण लीला का मार्मिक वर्णन कर श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया. इस दौरान हर हर महादेव ,राधे राधे के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजते रहा. पिछले 9 दिनों से ग्रामीण मांस, मछली,प्याज,लहसुन और शराब का परित्याग कर हरि बोल मंदिर में पूजा अर्चना करते है. बताते हैं कि मुकुंदा में पिछले 104 वर्षों से हर साल अखंड हरी कीर्तन का आयोजन होते आ रहा है बुजुर्ग ग्रामीणों का मानना है कि अखंड हरी कीर्तन से गांव में संक्रामक बीमारी नहीं आती है साथ ही सुख समृद्धि बनी रहती है. इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में 16 आना मुकुंद कमेटी के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा. मौके पर हीरालाल गोराई, नरेश चंद्र महतो, जय राम रवानी, हीरालाल मोदक, नेपाल महतो, कालीचरण महतो, श्रवण महतो, रामविलास महतो. सुनील मोदक. नरेश कुमार महतो. मिंटू साव,धीरज महतो,विश्वामित्र महतो,प्रेम आदि उपस्थित थे |