गया | शहर के बिसार तालाब स्थित युवा जदयू कार्यालय में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मूलरुप से युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देशानुसार गया जिला के बेलागंज में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया में लोकसभा चुनाव-2024 में एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में रोड शो करेंगे।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो को सफल बनाने के लिए युवा जदयू ने बैठक कर उसे सफल बनाने की योजना बनायी है। इस बैठक में युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक नीतीश कुमार जी के रोड शो को सफल बनाने के लिए की गई है। हर कोई इसमें अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं का कोई प्रकोष्ठ नहीं होता बल्कि यह खुद में एक पार्टी होते हैं। युवा किसी भी दल और समाज, संस्था की रीढ़ होते हैं। युवा वर्ग एक जुनूनी वर्ग होता है, जिस काम को ठान लिया उसको मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। हम युवा वर्ग के तमाम साथी मुख्यमंत्री के रोड शो को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में इसमें शामिल होकर जीतनराम मांझी को जिताने के लिए मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में शामिल होंगे।
इस बैठक में युवा जदयू प्रदेश प्रभारी सह पूर्व विधायक वसिष्ठ सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,प्रदेश महासचिव नरेश दांगी,प्रदेश सचिव राकेश पासवान,युवा नेता अभिषेक पटेल,नगर अध्यक्ष अमरनाथ रॉय,जिला प्रभारी शिवा पांडेय,जिला प्रवक्ता दिनेश यादव और पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला के कार्यकर्ता शामिल हुए।