विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच तथा रक्तदान शिविर

0 Comments

धनबाद | सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेतुलमारी विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपना स्वास्थ्य जाँच करा कर प्रारंभ किया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच के लिए धनबाद से पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक के साथ पूरी मेडिकल टीम उपस्थित हुई और इस शिविर में विद्यालय के कुल 350 बच्चों का रक्त समुह, वज़न तथा लंबाई जाँच की गई साथ ही सभी बच्चों के अभिभावक के साथ आसपास के कुल 400 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जाँच कराया l
इसके साथ ही रक्तदान शिविर में कुल 25 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया जिसे संग्रहित कर श्रीनिवास ब्लड सेंटर भेजा गया l
संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं और प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम को रखा गया l
तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों के बारे में कहा कि संस्था ने कई जरूरतमंद को मदद की हैं और संस्था के द्वारा भविष्य में जब भी किसी भी प्रकार की सामाजिक कार्य किए जाएंगे मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा l
मौके पर मुख्य रूप से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष विद्यासागर (बिट्टू) चौहान, संस्था के धनबाद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, उपाध्यक्ष तपेश्वर चौहान, सोनाली नायक, तारकेश्वर यादव, शहजाद हुसैन, मीडिया प्रभारी राजू सिंह, रिंकू सिंह, तपन मंडल, आचार्य वीरेंद्र सिंह, विशाल सिन्हा, अजीत सिंह, राज महतो, रीता देवी, दीपक सोनी मनीष कुमार, हिमांशु सिंह, राकेश कुमार महतो, धीरज सिंह, राकेश महतो, दीपक चौहान, सोनू कुमार, लोकनाथ कुमार, चिकित्सक की ओर से डॉक्टर अनिल बर्नवाल ब्लड बैंक से आशुतोष झा, प्रदीप कुमार, मोकिन अंसारी सक्रिय सदस्य रोहित चौहान, राजू ओझा इत्यादि कई लोग उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *