3 जून से 18 + लाभार्थी ले सकेंगे करोना प्रतिरोधक टीका

0 Comments

धनबाद / अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बुधवार 2 जून को दोपहर 12:00 बजे के बाद करोना प्रतिरोधक टीका स्लॉट बुक करा सकते हैं

इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास ने बताया कि अब 18 + वैक्सीनेशन के लिए को वैक्सीन प्राप्त हो चुके हैं 2 जून दोपहर 12:00 बजे के बाद 18 + के छूटे हुए लाभार्थी करोना प्रतिरोधी टीका करण के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं उन्होंने बताया कि 3 जून से 27 सेशन साइड पर टीकाकरण शुरू किया जाएगा टीकाकरण के लिए
धनबाद सदर में 11,
झरिया में 4,
बलियापुर में 3 निरसा टुंडी एवं पूर्व टुंडी 1-1 टुंडी 1-1
तोपचांची, बाघमारा एवं गोविंदपुर 2-2
सेशन साइट पर जाकर करोना प्रतिरोधक टीका लगवा सकते हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *